मोबाइल युग की शुरूआत से ही भारतीय यूजर्स के दिलों में राज कर रही मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी ने दमदार वापसी की है। E और G सिरीज के फोन का मार्केट में शानदार फीडबैक मिलने के लिए मोटोरोला ने हाल ही में Moto Edge 30 Ultra स्मार्टफोन लांच किया है।

[ruby_related heading=”More Read” total=5 layout=1 offset=5]

प्रोसेसर और रैम

Edge 30 Ultra में INDUSTRY-LEADING SNAPDRAGON® 8+ दिया गया है। जो इसकी परफॉर्मेंस को इस बजट रेंज में आने वाले फोनों की अपेक्षा बहुत बेहतर बनाते है। इसके साथ ही परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Ultra-fast LPDDR5 8GB RAM & 128 GB storage दी गई है।

नेटवर्क और कनेक्टीविटी

यह फोन लेटेस्ट 5G टेक्नालॉजी पर काम करता है। 5G के लगभग सभी बैंड इस फोन में आते है। इसके साथ ही वाई फाई के लिए 6 GHz spectrum of Wi-Fi 6E6 दिया गया है। जो युजर्स को सीमलेस कनेक्टीविटी प्रदान करता है।

बैटरी

फोन 4610 mAh की बैटरी आती है जो 125W Turbopower चार्जिंग के साथ महज 7 मिनट में चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज फोन की बैटरी पूरे दिन आराम ने चल जाती है।

डिसप्ले और साउंड

आज कल के स्मार्टफोन में सबसे प्रयोग फोन की स्क्रीन और स्पीकर की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले आती है। जो कि 144 Hz3 के साथ HDR10+ को भी सपोर्ट करती है। जो फोन चलाने के नया अनुभव देती है।

साउंड की बात करें तो इसमें CINEMA-QUALITY DOLBY ATMOS® के साउंड सिस्टम आता है।

आॅपरेटिंग सिस्टम


फोन एन्ड्रायड 12 के साथ आता है। सेंसर की बात करें तो इसमें Proximity, Ambient light, Accelerometer, Gyroscope, SAR sensor, Magnetometer (compass) ये सभी सेंसर आते है।

कैमरा


इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट इसका कैमरा है। motorola edge 30 ultra में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है। इसके अन्य दो कैमरे 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा आता है। वहीं फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। फोन से 8K UHD (30fps), 4K UHD (60/30fps), FHD (60/30fps) 4K UHD HDR10+ (30fps) क्वालिटी के वीडियो शूट किये जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
Sign in
Close
Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.



Currency